Good Works / Positive Stories
Displaying 31 - 40 of 1230
गुमला(29/04/2022):विनोद कुमार,मो0 आरीफ तथा सुरेश प्रसाद को कफ सिरप-60 बोतल,शराब-48 बोतल तथा 240 केन के साथ गिरफ्तार।
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चलाए जा रहे छापामारी अभियान के तहत, गुमला थाना कांड सं0- 140/ 22,दिनांक-29/04/22 के अभि0 विनोद कुमार,मो0 आरीफ तथा सुरेश प्रसाद को कफ सिरप-60 बोतल,शराब-48 बोतल तथा 240 केन बियर के जिसका कुल बाजार किमत 50000 है,के साथ गिरफ्तार किया गया।बोकारो(29/04/2022):खदान में फायरिंग कर पोस्टर चिपकाने के मामले में संलिप्त NSPM संगठन के 09 सदस्य गिरफ्तारी।
बोकारो के जारंगडीह स्थित सी०सी०एल० के रेलवे साइडिंग एवं खदान में फायरिंग कर पोस्टर चिपकाने के मामले में संलिप्त NSPM संगठन के 09 सदस्यों की गिरफ्तारी पूर्व में की गई है एवं दि०-28/04/2022 को सब जोनल कमांडर सहित एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया। read moreदेवघर(28/04/2022): गोड्डा जिला मे 72 घण्टे छापामारी कर लूटे हुए 5.30 लाख ₹,कांड मे प्रयुक्त वाहन एवं 06 लुटेरे गिरफ्तार।
दिनांक 24/04/22 को मोहनपुर थाना क्षेत्र से 11.5 लाख ₹ की लूट की घटना को देवघर पुलिस द्वारा उद्भेदन करते हुए लगातार गोड्डा जिला मे 72 घण्टे छापामारी कर लूटे हुए 5.30 लाख ₹,कांड मे प्रयुक्त वाहन एवं 06 लुटेरों को किया गिरफ्तारखूंटी(27/04/2022):हथियार दिखाकर पैसा लूटने वाले गिरोह में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार।
खूंटी पुलिस के द्वारा अड़की थाना क्षेत्र से बैंक मित्र से हथियार दिखाकर पैसा लूटने वाले गिरोह में शामिल 5 अपराध कर्मियों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं 103000₹ के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।खूंटी(26/04/2022):171 किलोग्राम डोडा एवं 01 टेम्पु के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक खूंटी के निर्देशानुसार एसडीपीओ खूंटी के नेतृत्व में छापामारी अभियान के दौरान मुरहू थाना क्षेत्र से 171 किलोग्राम डोडा एवं 01 टेम्पु के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।दुमका(25/04/2022):बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चार अपराधियों को तीन देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक दुमका के निर्देशानुसार अनुoपुoपदाo सदर दुमका के नेतृत्व में दुमका पुलिस द्वारा मुफसिल थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुरकुंडा मुख्य मार्ग पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चार अपराधियों को तीन देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया l