गढ़वा(18/12/2021): थानों द्वारा कुल 85 मोबाईलो की बरामदगी की गई। दिनांक 8/12/2021 को सभी बरामद मोबाईलो को उनके वास्तविक धारकों को हस्तगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार गढ़वा जिला के सभी थाना अंतर्गत गुम मोबाइलों की बरामदगी हेतु पिछले कई दिनों से लगातार सघन अभियान चलाया गया। फलस्वरूप जिला अंतर्गत विभिन्न थानों द्वारा कुल 85 मोबाईलो की बरामदगी की गई। दिनांक 8/12/2021 को सभी बरामद मोबाईलो को उनके वास्तविक धारकों को हस्तगत कराया गया। आगे भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा।