जमशेदपुर(02/08/2021): पुलिसिंग एवं जन सहयोग के सौजन्य से संचालित मोबाइल बैंक में जमा कराए गए स्मार्टफोन, लैपटॉप एवं टैब को 300 छात्र /छात्राओं के बीच बांटा गया ।
दिनांक 02/08/2021 को वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम डॉ0 एम0 तमिल वाणन के द्वारा घाटशिला एवं बिष्टुपुर थाना में सामुदायिक पुलिसिंग एवं जन सहयोग के सौजन्य से संचालित मोबाइल बैंक में जमा कराए गए स्मार्टफोन, लैपटॉप एवं टैब को 300 छात्र /छात्राओं के बीच बांटा गया ।