दिनांक:11.06.2019 सिमडेगा पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी जलडेगा के नेतृत्व में छापामारी दल 4 अपराधकर्मी को रंगे हाथ पकडे गये
दिनांक:11.06.2019 को पुलिस अधीक्षक , सिमडेगा को प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में जलडेगा थाना अतंर्गत टगिया माॅडल स्कूल के समीप अपराधकर्मी अपराध के योजन बना रहे हैं इस पर कार्रवाई करते हुवे पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी जलडेगा के नेतृत्व में छापामारी दल 4 अपराधकर्मी को रंगे हाथ पकडे गये। पकडे गये अपराधकर्मियों के पास से एक देशी पिस्तौल तथा जिंदा गोली बरामद हुआ है।