पाकुड़(29/08/2020):एक मारूति भैन पर लोड 14 पलास्टिक के बोरा में कुल-5600 पीस अवैध विस्फोटक पदार्थ (जिलेटिन) जप्त किया गया है।
दिनांक-29.08.2020 को पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर महेशपुर थाना क्षेत्र सिलमपुर में देर रात को तेजी से पाकुड़िया की ओर से आती हुई एक मारूति भैन पर लोड 14 पलास्टिक के बोरा में कुल-5600 पीस अवैध विस्फोटक पदार्थ (जिलेटिन) जप्त किया गया है।