लातेहार(25/09/2021):शहीद स0अ0नि0 सुकरा उराँव की स्मृति में फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया।
दिनांक- 25.09.21 को लातेहार पुलिस द्वारा बरदौनी, नेतरहाट में सामुदायिक पुलिसिंग और अभियान सम्पर्क के तहत शहीद स0अ0नि0 सुकरा उराँव की स्मृति में फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया साथ हीउपस्थित खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों को उग्रवादी संगठनों की हकीकत तथा राज्य सरकार के विभिन्न प्रयासों के संदर्भ में जागरुक किया गया।