क्राइम पर नो एक्सक्यूज
रांची: राज्य पुलिस मुख्यालय में शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में राजधानी सहित अन्य जिलों में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ का मामला गूंजा। इस पर डीजीपी गौरी शंकर रथ के तेवर कड़े थे। उन्होंने साफ तौर पर प्रदेश में बढ़ रही चोरी और लूट सहित अन्य घटनाओं पर अधीक्षकों को चेताया कि हर हाल में इस पर लगाम लगनी चाहिए, कोई एक्सक्यूज नहीं चलेगा। पुलिस गश्ती सही ढंग से हो रही है कि नहीं एसपी स्वयं रात्रि में मूवमेंट कर इसे देखें। चोरी की घटना में वृद्धि चिंता की बात है। इस पर लगाम लगाना होगा। नक्सल क्षेत्र के पुलिस अधीक्षकों को डीजीपी ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहें। किसी भी सूरत में गारू और भंडरिया जैसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। रथ ने सवाल किया कि पूर्व में अगाह करने के बाद भी हर बार चूक क्यों सामने आती है। इसका जवाब देते पुलिस अधीक्षकों को नहीं बना। रथ ने कहा कि नक्सल क्षेत्र में कोई भी कदम या बड़े पुलिस मूवमेंट से पहले वरीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जाए। इसके अलावा विभिन्न जिलों के एसपी ने टास्क फोर्स के गठन, अपराध और पुलिस-पब्लिक मीट को ले प्रजेंटेशन दिया। बैठक में डीजीपी के अलावा सीआइडी की एडीजी आशा सिन्हा, विशेष शाखा के एडीजी अशोक सिन्हा, पुलिस प्रवक्ता आरके मल्लिक, आइजी मुख्यालय एमएस भाटिया, के अलावा रांची ग्रामीण, खूंटी, गुमला, कोडरमा, पलामू, सिमडेगा, चाईबासा एसएसपी, लोहरदगा एसपी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Courtesy: Dainik Jagran 19.02.2012