झा0स0पु0-08, लेस्लीगंज, पलामू में आयोजित पूरक परीक्षा में शामिल प्रषिक्षुओं का बाह्य विषयों के परीक्षकों से प्राप्त अंकफल-सह-परीक्षाफल ।
Letter-1136:साक्षर आरक्षी से स0अ0नि0 में प्रोन्नति के लिये निर्धारित पी0टी0सी0 प्रषिक्षण के नवम् सत्र एवं पूर्व के सत्रों में अनुत्तीर्ण साक्षर आरक्षी/हव0/स0अ0नि0 का पूरक परीक्षा बाह्य विषय दिनांक-03.10.2019 से 05.10.2019 तक एवं अतः विषय दिनांक- 08.11.2019 से 13.11.2019 तक झा0स0पु0-08, लेस्लीगंज, पलामू में आयोजित कराया गया। इस पूरक परीक्षा में शामिल प्रषिक्षुओं का बाह्य विषयों के परीक्षकों से प्राप्त अंकफल तथा अंतः विषयों के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के पश्चात् प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की गई परीक्षाफल-सह-अंकफल को अनुमोदित करते हुए निम्न प्रकार से परीक्षाफल प्रकाषित किया जाता है।