तुरांग जंगल से पीएलएफआइ के चार समर्थक पकड़े गए
खूंटी : पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र के तुरांग जंगल से पीएलएफआइ के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरएमपी डाक्टर है, जो इलाज के लिए तुरांग जंगल में पीएलएफआइ के कैंप में गया हुआ था। गिरफ्तार युवकों में डॉ. अजय राय, अमित कुमार, आनिस खां व उबेद हस्सा शामिल हैं। उबेद मुरहू थाना क्षेत्र के गुमपुड़ा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से .317 का कट्टा, एक जिंदा कारतूस, उग्रवादी पर्चा, चटाइयां, वीयर, दवाइयां, स्टेथोस्कोप आदि बरामद किया है। रविवार को यह जानकारी मीडिया को एसपी एम तमिल वानन ने दी। एसपी ने बताया कि डाक्टर को छोड़कर इन तीनों युवकों पर बिंदा व जांते में गाड़ियों के फूंकने की घटना के बाद पुलिस नजर रख रही थी। ये मोबाइल के माध्यम से पुलिस की गतिविधियों की पल-पल की सूचना पीएलएफआइ के एरिया कमांडर जीतन गुड़िया को उपलब्ध कर रहे थे। बिंदा की घटना के बाद से पुलिस लगातार पीएलएफआइ के खिलाफ संभावित स्थानों पर सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। इस क्रम में एसडीपीओ अश्रि्वनी कुमार के नेतृत्व में डीएसपी दीपक कुमार शर्मा, ए सिंह, बीपी सिंह, मुरहू थाना प्रभारी बी गाड़ी व तोरपा थाना प्रभारी वीर दास पुलिस बल के साथ तुरांग जंगल में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। जंगल में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर जीदन गुड़िया व मुन्ना अपने सहयोगियों के साथ कैंप कर रह थे। पुलिस के आने की सूचना मिलते जी जीदन गुड़िया व अन्य भाग निकले। डाक्टर सहित अन्य युवकों को पुलिस ने मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि डाक्टर बुलावे पर उग्रवादियों के इलाज के लिए जाया करता था। वहीं तीनों युवक उग्रवादियों को खाने-पीने की सामग्री पहुंचाया करते थे।
Courtesy: Dainik Jagran 16.04.2012