पीएलएफआइ के पांच नक्सली गिरफ्तार!
रांची: राजधानी में लगातार नक्सलियों की गिरफ्तारी जारी है। कोतवाली क्षेत्र से टीपीसी के नक्सलियों की गिरफ्तारी के ठीक अगले दिन शहर से ही पीएलएफआइ के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पांचों नक्सलियों के पास से चार पिस्टल व दर्जनभर कारतूस बरामद किए गए हैं। रांची एसएसपी साकेत कुमार सिंह ने नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की। पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलियों में एक धुर्वा थाना क्षेत्र का सेना का बर्खास्त जवान, एक खूंटी का और एक अन्य तुपुदाना ओपी क्षेत्र का है। एसएसपी के आदेश पर गठित टीम पीएलएफआइ के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। रांची में पहले हुई गिरफ्तारियां राजकमल गोप (जोनल कमांडर, पीएलएफआइ) सिसिलिया गुडि़या उर्फ रूपा, सुनीता, जूली मोइलन टोपनो, प्रदीप महतो, कारगिल यादव आलोक यादव (जेएलटी का सेकेंड सुप्रीमो)उदय जी (पोलित ब्यूरो सदस्य), अमिताभ बागची तौहिद मुल्ला एवं एजाज अंसारी।
Courtesy: Dainik jagran 11.02.2012