मदद के लिए पुलिस के अधिकारियों-कर्मियों ने दिए 59,100 रुपये
रांची : डीआईजी संपत मीणा पुलिसकर्मियों की ओर से मनीषा के पिता को 59,100 रुपये सौंप दिए, डीआईजी संपत मीणा ने कहा कि मनीषा की खबर दैनिक जागरण में पढ़ी। पुलिस की सामाजिक जवाबदेही और संवेदना ने कचोटा। बस! जो बन पड़ा वह सबने किया। वे सब भी इसी समाज का एक हिस्सा हैं, मनीषा से हमारा भी सामाजिक और मानवता का नाता है। यह राशि पर्याप्त नहीं, लेकिन सबने मिलकर मनीषा को बचाने की ठानी है तो अब मनीषा ठीक होकर ही लौटेगी। वे दैनिक जागरण की सकारात्मक पहल की भी सराहना करती हैं, जिसकी बदौलत हम सबको इसकी जानकारी मिली। सिटी एसपी रंजीत कुमार और डीएसपी मुख्यालय टू दीपक कुमार अंबस्ट भी मौजूद थे।
जिन्होंने दिया सहयोग : डीआईजी संपत मीणा (5 हजार रुपये), एसएसपी साकेत कुमार सिंह (5 हजार रुपये), सिटी एसपी रंजीत कुमार प्रसाद (5 हजार रुपये), डीएसपी मुख्यालय टू दीपक कुमार अंबस्ट (3 हजार रुपये), डीएसपी सदर राकेश मोहन सिन्हा (3 हजार रुपये), डीएसपी सिटी अनुरंजन किस्पोट्टा (3 हजार रुपये), डीएसपी बेड़ो चारू लकड़ा (3 हजार रुपये), डीएसपी बुंडू नौशाद आलम (3 हजार रुपये), डीएसपी यातायात आरएन सिंह (3 हजार रुपये), एएसपी हटिया इंद्रजीत माहथा (ग्यारह सौ रुपये), थाना प्रभारी नगड़ी केपी यादव (2 हजार रुपये), सीआई बुंडू अमित कुमार (2 हजार रुपये), थाना प्रभारी बुंडू अरविंद कुमार (2 हजार रुपये), थाना प्रभारी तमाड़ राम निवास (2 हजार रुपये), सीआई लालपुर हरिशचंद्र सिंह (2 हजार रुपये), थाना प्रभारी सदर जगन्नाथ उरांव (2 हजार रुपये), बीआईटी ओपी प्रभारी सुनीत कुमार (2 हजार रुपये), थानाप्रभारी रातू एसएन सिंह (2 हजार रुपये), डीएसपी मुख्यालय वन बरनवास तिर्की (3 हजार रुपये), थाना प्रभारी कांके एचएन सिंह (2 हजार रुपये), थाना प्रभारी पिठोरिया सुशील कुमार (दो हजार रुपये) व सीआई पश्चिमी सर्किल अभय मिश्रा (2 हजार रुपये)।
Courtesy: Dainik Jagran 13.04.2012