वाहन व लोहा चोरी पर लगाएं अंकुश : एसपी
बोकारो: बोकारो के पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने नगर सहित आसपास के थानेदारों के साथ बैठक की। उन्होंने थानेदारों को लोहा व वाहन चोरी पर रोक लगाने की बात कही। कहा कि शातिर अपराधी वर्तमान समय में कहां हैं, इसका पता लगाना चाहिए। लंबित कुर्की-जब्ती मामले पर कार्रवाई होनी चाहिए। एसपी ने कहा कि जिले में अपराध पर नियंत्रण करना होगा। हर क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि लोहा चोरी पर पूरी तरह रोक लगाने की आवश्यकता है। लोहा के अवैध धंधेबाज पर नकेल कसी जाएगी।
Courtesy: Dainik Jagran 15.02.2012