सीआरपीएफ के डीजी के.विजय कुमार ने नेतरहाट जंगल वार फेयर स्कूल का निरीक्षण किया
लातेहार: महुआडांड़ थाना क्षेत्र के नेतरहाट जंगल वार फेयर स्कूल का निरीक्षण सीआरपीएफ के डीजी के.विजय कुमार ने गुरूवार को किया। 8:40 बजे सेना के हेलिकॉप्टर से डीजी श्री कुमार नेतरहाट पहुंचे और विद्यालय में सीआरपीएफ के 174 बटालियन को संबोधित करते हुए कहा कि नक्सल क्षेत्र में आपकी जवाब देही बढ़ गई है। स्थानीय पुलिस के साथ आपको उग्रवाद से मिलकर लड़ना है। नक्सलवाद क्षेत्र में पुलिस अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा नक्सलियों के खिलाफ काम करने के कई टिप्स दिए। इसके बाद वह नेतरहाट आवासीय विद्यालय जाकर प्राचार्य और छात्रों से रू ब रू हुए। प्राचार्य व छात्रों ने डीजी श्री कुमार का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। डीजी के आने पर सुरक्षा की व्यवस्था पूरी तरह चौक चौबंद थी। सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के जवान सभी संवेदनशील स्थानों पर तैनात थे।
Courtesy: Dainik jagran 09.02.2012