150 करोड़ से बनेंगे 75 थाने
रांची:150 करोड़ रुपये से झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों के 75 थानों का कायाकल्प होगा। सुरक्षा मानकों के लिहाज से अत्याधुनिक थाना भवनों का निर्माण किया जाएगा। निर्माण को ले राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है। एक थाने के भवन निर्माण सहित अन्य मद में दो करोड़ रुपये खर्च किए जाऐंगे। खर्च का 80 प्रतिशत केंद्र और 20 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी। 75 में से करीब 45 थानों के निर्माण को ले भूमि उपलब्ध हो चुकी है।
राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र ने नक्सल क्षेत्रों में बनने वाले 75 थानों के भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। एक थाने के निर्माण पर दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। -ज्योति भ्रमर तुबिद, प्रधान सचिव, गृह विभाग
Courtesy: Dainik Jagran 13.02.2012