Tender: Anti Termite Treatment for Central Store, Hotwar
Tender -02/2021-22: झारखण्ड पुलिस मुख्यालय, रांची: केन्द्रीय भण्डार, होटवार, रांची तथा केन्द्रीय आयुद्ध कर्मशाला, होटवार रांची में स्थित गोदामों / कमरों में रखे गये भण्डारों जिसमें वस्त्रादि एवं प्रपत्र तथा लकड़ी के बक्सों में रखे गये समानों को कीड़े –मकोड़े, दीमक एवं चूहों से सुरक्षा एवं बचाव के लिए (Treatment against Termite, Ant and Rats) झारखण्ड वाणिज्य-कर में निबंधित स्थानीय फर्मों से 16400 वर्ग फीट में एंटी टरमाईड (दीमक रोधी) ट्रीटमेंट हेतु दिनांक 06.07.2021 के अपराह्न 16:00 बजे तक मुहरबंध निविदांए आमंत्रित की जाती है ।