पीएलएफआइ सब-जोनल कमांडर ने किया समर्पण
सिमडेगा : पीएलएफआइ के 5 लाख के इनामी सब-जोनल कमांडर रामचंद्र सिंह उर्फ रामू गंझू ने मंगलवार को बानो थाना में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी डीके पांडेय के समक्ष हथियार सौंपकर आत्मसमर्पण किया। इस मौके पर डीजीपी ने समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे रामू गंझू का स्वागत किया। साथ ही सरकार की ओर से घोषित इनाम की राशि के रूप में 5 लाख का चेक सौंपा। इसके अलावा 50 हजार रुपये नकद भी प्रदान किया। रामू गंझू बानो थाना क्षेत्र के बांकी बड़काटोली का रहने वाला है। इस पर जिले के विभिन्न थानों में 13 मामले दर्ज हैं।
Courtesy: http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/19-oct-2016-edition-Ranchi-page_2-4335-3287-212.html