बोकारो (20/10/2016) : हथियार संग पांच अपराधी गिरफ्तार
बोकारो : चास के गौशनगर निवासी सेवानिवृत्त संयंत्रकर्मी कमरुद्दीन खान के घर में लूटपाट करनेवाले तीन लुटेरे समेत पांच अपराधियों को पुलिस ने धर-दबोचा। उनके पास से दो देशी पिस्तौल, गोली, बाइक, खुखरी, कटारी समेत अन्य सामान बरामद किया गया। बीते बुधवार को तड़के तीन बजे तीन अपराधियों ने खान और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की थी।
एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि दबोचे गए अपराधी शहर में चोरी-लूट की कई घटना को अंजाम दे चुके हैं। धराए अपराधियों में भोजपुर कॉलोनी चास निवासी पवन कुमार, सेक्टर वन बी निवासी अश्विनी कुमार पांडेय, आजाद नगर माराफारी निवासी गिरोह के मास्टर माइंड गुड्डू पांडेय उर्फ गुड्डू पंडित उर्फ बाबा, सरस्वती नगर चास निवासी अमरजीत यादव उर्फ बड़कू यादव एवं सेक्टर बारह हनुमान नगर निवासी शंकर साह शामिल हैं। पवन, अमरजीत एवं अश्विनी ने गौशनगर में लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि चास इंस्पेक्टर कमल किशोर को सूचना मिली कि गौशनगर में घटना को अंजाम देनेवाले तीन अपराधी अपने अन्य दो साथियों के साथ कब्रिस्तान मैदान में डकैती की साजिश रच रहे हैं। इंस्पेक्टर ने तुरंत उन्हें धर-दबोचा। दबोचे गए सभी अपराधियों की प्रेमिका है। वेलोग चोरी-लूट में मिले गहने-कपड़े प्रेमिका को देते थे।
Courtesy: http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/21-oct-2016-edition-Bokaro-page_5-1859-3226-181.html