सिमडेगा (29/10/2016) :पीएलएफआइ के तीन बड़े उग्रवादियों ने किया सरेंडर
सिमडेगा : जिले में आतंक का पर्याय बन चुके तीन बड़े उग्रवादियों ने पीएलएफआइ से नाता तोड़कर दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी आरके धान के समक्ष हथियार सौंपकर सरेंडर कर दिया। इनमें पीएलएफआइ का सबजोनल कमांडर महेश्वर सिंह उर्फ महेश सिंह, एरिया कमांडर सियोन टोपनो तथा एक अन्य उग्रवादी पुरनो मांझी उर्फ बाबू शामिल है। सरेंडर सिमडेगा जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर स्थित जलडेगा प्रखंड के एसएस प्लस टू विद्यालय के प्रांगण में आयोजित आत्मसमर्पण कार्यक्रम में किया। डीआइजी ने उन्हें मुख्यधारा में लौटने पर स्वागत किया। साथ ही इनाम की घोषित राशि एवं अन्य अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की। इस मौके पर डीसी विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, डीएसपी प्रदीप उरांव आदि पुलिस पदाधिकारी व आम लोग उपस्थित थे।
महेश को 5 लाख की इनामी राशि का चेक व 50 हजार की सहायता मिली : इनामी सबजोनल कमांडर को 5 लाख की इनामी राशि का चेक व 50 हजार की सहायता राशि, एरिया कमांडर को 2 लाख का चेक एवं 25 हजार की सहायता राशि तथा बाबू को एक लाख का चेक एवं 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
Courtesy: http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/29-oct-2016-edition-Ranchi-page_13-5282-3236-212.html