लातेहार (21/11/2016): तीन लाख रुपए लेकर बैंक जा रहे माओवादियों के कमांडर समेत 3 अरेस्ट
लातेहार: पुलिस ने माओवादियों के एरिया कमांडर रवींद्र यादव उर्फ गुड्डू समेत तीन नक्सलियों को अरेस्ट किया है। ये तीनों सोमवार को तीन लाख रुपए बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। लातेहार के एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि ये पैसे माओवादियों के शीर्ष नेता नकुल यादव और जोनल कमांडर सुभाष यादव के थे।
एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि ये पैसे रंगदारी से इकट्ठा किए गए थे। बरामद रुपए हजार और पांच सौ के नोटों में हैं। यह काला धन है जिसे खपाने की नियत से नक्सली बैंक जा रहे थे।
पुलिस ने इनके पास से बैंक के पासबुक, जमा रसीद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
सदर थाना क्षेत्र से हुई इस अरेस्टिंग के बाद पुलिस ने इन तीनों से पूछताछ की और इन्हें जेल भेज दिया।
Courtesy: http://www.bhaskar.com/news/c-181-2116812-ra0033-NOR.html