अभूतपूर्व रहा इप्सोवा मेला:डीजीपी
रांची: इप्सोवा मेला का आयोजन अभूतपूर्व रहा। इप्सोवा के आयोजनकर्ता इसके लिए बधाई के पात्र हैं। मेला में जो भी खामियां रह गई हैं आशा करता हूं आने वाले वर्षो में इप्सोवा उसे दूर कर और बेहतर मेले का आयोजन करेगा। यह बात सोमवार को डीजीपी जीएस रथ ने इप्सोवा मेला के समापन समारोह में कही। रथ ने मेला की व्यवस्था में विशेष सहयोग देने पर जैप वन की टीम तथा एसएसपी की टीम की सराहना की। पुरस्कृत किए गए स्टॉल : मेला में लगाए गए स्टॉलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया गया। कोलकाता से आई शोभा डे के स्टॉल को प्रथम, सुजाता दत्तो के स्टॉल को द्वितीय व मिस कल्पना शर्मा के दीपावली से संबंधित सामानों के स्टॉल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। पुलिस आधुनिकीकरण के स्टॉल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। आरकेस्ट्रा व डांस का लिया मजा : मेला के समापन पर डांस व आरकेस्ट्रा की धुन पर दर्शक, खरीदार व मेला के आयोजनकर्ताओं ने खूब मजे लिए। खुखड़ी डांस के अलावा नेपाली व हिंदी गानों ने लोगों को मेला में थिरकने को मजबूर कर दिया। दर्शक अपने को रोक नहीं सके जो जहां थे वहीं अपनी सीट के पास आरकेस्ट्रा की धुन पर थिरक रहे थे।
Courtesy: E- Dainik jagran 25.10.2011