झारखण्ड राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता -२०११ का समापन
बोकारो: आज दिनाकं 30/11/2011 को झारखण्ड राज्य स्तरीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता -२०११ का समापन समारोह झारखण्ड सशस्त्र पुलिस-4 बोकारो के प्रागंण मे सम्पन्न हुआ। समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण प्रसाद सिंह (भा0पु0से0), पुलिस उपमहानिरीक्षक, कोयला क्षेत्र बोकारो सह झारखण्ड सशस्त्र पुलिस रांची, उपस्थित थे समारोह के अंत में सभी लोगों ने बड़ा खाना का आनंद उठाया।