थाना प्रभारी, सीआरपीएफ के कमांडेंट भी रखेंगे निर्माण की गुणवत्ता पर निगाह
-पुलिस मुख्यालय से सभी एसपी को निर्देश
रांची : राज्य पुलिस थानेदार भी भवन निर्माण की सामग्री का सैंपल जब्त करेंगे. यह काम सीआरपीएफ के कमांडेंट भी करेंगे. साथ ही पुलिस पदाधिकारी विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराये जा रहे कार्य की गुणवत्ता पर भी नजर रखेंगे. यह आदेश पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को दिया है. मुख्यालय द्वारा गत आठ नवंबर को जारी पत्र के मुताबिक डीजीपी ने भ्रमण के दौरान पाया है कि विभिन्न जगहों पर निर्माण कार्य का स्तर तयशुदा मानक स्तर से कम है. यह भी महसूस किया गया कि इसकी वजह देखरेख में कमी है. निर्माणाधीन कार्यो के गुणवत्ता का स्तर को ठीक बनाये रखने के लिए सभी एसपी को पांच निर्देश दिये जाते हैं. निर्माण एजेंसियों के अधिकारी मुख्यालय के इस आदेश को गलत बता रहे हैं. जो निर्देश दिये गये हैं भवन का उपभोग करनेवाले जैसे थाना प्रभारी, सीआरपीएफ के कमांडेंट आदि निर्माण की गुणवत्ता पर निगाह रखेंगे. यदि महसूस होता है कि ठेकेदार द्वारा किये जा रहे कार्य की गुणवत्ता संदेहास्पद है, तो वे अविलंब ठेकेदार या मुंशी के समक्ष कराये जा रहे कार्य का सैंपल जब्त करें. इसकी सूचना एसपी को दें. सभी एसपी का यह दायित्व होगा कि वह पहले संतुष्ट हो लें कि जो शिकायत की जा रही है, वह सही है. पुलिस मुख्यालय द्वारा शिकायत की सूचना काम कराने वाली एजेंसी के प्रधान को दिया जायेगा, ताकि निर्माण की गुणवत्ता की जांच करायी जा सके. थाना प्रभारी या कंपनी कमांडेंट किसी भी परिस्थिति में काम को न रोकेंगे और न ही प्रभावित करेंगे. कौन करेगा सैंपल जब्त : सैंपल जब्त करने का काम पूरी तरह टेक्निकल है. क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट का टेक्निकल एक्सपर्ट ही सैंपल जब्त कर सकते हैं. कोई पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारी की उपस्थिति में सैंपल जब्त कर सकता है, लेकिन इसके लिए दंडाधिकारी की उपस्थिति जरूरी है. कोई भी एसपी बिना टेक्निकल एक्सपर्ट से जांच कराये किसी सैंपल को बेहतर या खराब नहीं कह सकते. कौन-कौन निर्माण एजेंसी झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड सीपीडब्लूडी भवन निर्माण विभाग जिलों में कार्यरत निर्माण एजेंसी. निर्माण की देख-रेख के लिए एक आदेश जारी हुआ है. अगर किसी निर्माण एजेंसी को कोई परेशानी है. या निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक रखने के लिए देख-रेख की कोई और व्यवस्था है, तो इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को दें. पुलिस मुख्यालय का उद्देश्य है कि निर्माण की गुणवत्ता सही रहे.
आरके मल्लिक,पुलिस प्रवक्ता, पुलिस मुख्यालय
Courtesy:Prabhatkhabar.com 09.12.2011