इस माह के अंत तक होगा प्रोन्नत पुलिसकर्मियों का पदस्थापन
रांची: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को डीजीपी गौरी शंकर रथ और गृह सचिव जेबी तुबीद से मिलकर अपनी मांगें रखीं। डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि इस माह के अंत तक सभी प्रोन्नत पुलिसकर्मियों का पदस्थापन हो जाएगा। प्रोन्नत होने वाले पुलिसकर्मियों में हवलदार से सिविल जमादार बनने वाले 108 पुलिसकर्मी, जमादार से सूबेदार बनने वाले 13 पुलिसकर्मी व साक्षर सिपाही से जमादार में प्रोन्नत होने वाले 160 पुलिसकर्मी शामिल हैं। गृह सचिव जेबी तुबीद के सामने पुलिस मेंस एसोसिएशन ने अपनी मांगों को दुहराया। इन मांगों में राशनमनी भत्ता, कमांडो भत्ता, चालक भत्ता, आरमर भत्ता, साइकिल भत्ता, धुलाई भत्ता, वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी व दुरुह भत्ता शामिल है। एसोसिएशन ने बताया है कि पुलिस मुख्यालय से दो महीने से भी ज्यादा दिन हो गए अनुशंसा आए, लेकिन मांगों पर विचार नहीं हो रहा है। गृह सचिव ने सभी मांगों पर शीघ्र निदान का आश्र्वासन दिया है।
Courtesy: dainikjagran 17.12.2011