लातेहार(03/08/2019):बालूमाथ थाना क्षेत्र के डकरा ग्राम के जंगल से एक नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के डकरा ग्राम के जंगल में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई.
करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. वहीं मौके से पुलिस ने एक इंसास राइफल, एसएलआर व यूएसए मेड ऑटोमेटिक रायफल के साथ खाने-पीने की सामग्री बरामद की है. पुलिस नक्सलियों की तलाश में सर्च अभियान चला रही है.
Courtesy:http://news11.live/latehar-police-naxal-encounter-many-naxalites-injured-police-search-operation-continues/