जामताड़ा(20/10/2020):मडीहा/सियाटांड़ में छापामारी कर 02 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
जामताड़ा-20/10/20 को साइबर अपराध थाना पुलिस को मिली प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थानाअंतर्गत अमडीहा/सियाटांड़ में छापामारी कर 02 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साइबर अपराध में प्रयुक्त 05 मोबाइल सेट,09 सीम कार्ड जप्त कर सा0अप0थाना कांड सं0-54/20 अंकित कर जेल भेजा गया|