गोड्डा(24/10/2020):फील्ड ऑफिसर अमरजीत सिंह से लूटकांड में संलिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 14.10.2020 को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा गोड्डा एवं हरिपुर गाँव के पास भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर अमरजीत सिंह से हथियार के बल पर कलेक्शन का 70000/- रुपये, टैब, बायोमेट्रिक मशीन, कागजात व बैग लूट की घटना का उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाइएस रमेश के निर्देश पर एसडीपीओ गोड्डा के नेतृत्व में टीम गठित कर लूटकांड में संलिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
अपराधियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की तथा अभियुक्तों के पास से 13750/- रुपये भारत फाइनेंस से संबंधित अर्द्धजला हुआ काजगत, घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल व काला रंग का बैग को बरामद किया गया।