सरायकेला (8/12/2020):गैंगस्टर मनोज सरकार समेत गिरोह के 10 अभियुक्त गिरफ्तार।
किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के नियत से इकट्ठा हो रहे अपराधियों की सूचना पर @spsaraikela के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर मनोज सरकार समेत गिरोह के 10 अभियुक्तों को 7 हथियार (2 पिस्टल एवं 5 देसी कट्टा) के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।