देवघर(14/01/2021):छापेमारी कर कुल 12 साइबर अपराधी को गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक देवघर अश्विनी कुमार सिन्हा को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर 13/14.01.2021 की रात्रि सोनारायथारी, देवीपुर, मोहनपुर, पालोजोरी, मधुपुर, चितरा एवं सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी कर कुल 12 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया