गढ़वा(15/01/2021):नौशाद और एज़ाज़ अंसारी को 2 अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक गढ़वा श्रीकांत सुरेश राव खोटरे के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर बरडीहा थाना अंतर्गत ग्राम सेमरी और पतिहारी के संगीन अपराध करने जा रहे दो अभियुक्त नौशाद और एज़ाज़ अंसारी को 2 अवैध देशी पिस्टल के साथ छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।