देवघर(24/02/2021):छापेमारी कर कुल 13 साइबर अपराधी को 28 मोबाइल के साथ गिरफ्तार।
देवघर पुलिस द्वारा साईबर अपराध रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान मे 24.02.2021 को सारठ, पत्थरअड्डा ओo पीo, पलोजोरी थाना देवघर एवं नारायणपुर थाना जामताड़ा क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी कर कुल 13 साइबर अपराधी को 28 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया