पाकुड़(15/03/2021): महिला सोना मरांडी की निर्मम हत्या में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार।
अमड़ापाड़ा थाना कांड संख्या-17/21, दिनांक-08.03.21 से संबंधित, दिनांक-15.03.21 को अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटीकांदर के निवासी महिला सोना मरांडी की निर्मम हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।