जमशेदपुर(28/12/2021):बम फेंकने की घटना का उद्भेदन करते हुए साजिशकर्ता सज्जाद उर्फ टांडा सहित पाँच अपराधी गिरफ्तार।
दिनांक – 23/12/2021 को सोनारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोनारी साई मंदिर के पास कार पर बम फेंकने की घटना का उद्भेदन करते हुए जमशेदपुर पुलिस द्वारा कांड के मुख्य साजिशकर्ता सज्जाद उर्फ टांडा सहित पाँच (05) अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल सहित 01 देसी कट्टा,.315 बोर का 02 कारतूस तथा विस्फोटक पदार्थ 20 ग्राम बरामद। वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्य पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थित में प्रेस वार्ता कर दी गयी विस्तृत जानकारी।