देवघर(31/12/2021):सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार।
देवघर पुलिस कप्तान के निर्देश पर सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 8 साइबर अपराधियों को गिरफ़्तार किया गया इनके पास से 9 मोबाइल और 15 सिम कार्ड बरामद की गई,अपराधी DHANI APP PHONE पे, के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि बनकर ठगी किया करते थे|