देवघर(25/01/2022):ट्रक छिनतई के मामले में ट्रक के मालिक सहित कुल 08 लोग गिरफ्तार।
देवघर जसीडीह थाना में ट्रक छिनतई के मामले में पुलिस कप्तान के निर्देश पर लूटे गए ट्रक के सामान, 07 मोबाईल एवम इस घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद करते हुए ट्रक के मालिक सहित कुल 08लोगों को गिरफ्तार कर पूरे कांड का उद्भेदन कर दिया गया है।