देवघर (03/06/2022):हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगने वाले एक व्यक्ति को हथियार व रंगदारी में वसुले गये पैसे के साथ गिरफ्तार।
आज दिनांक 03-06-22 को जसीडीह थाना अंतर्गत खोरीपानन में हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगने वाले एक व्यक्ति को हथियार व रंगदारी में वसुले गये पैसे के साथ पकड़ा गया है। पकड़ाये व्यक्ति का नाम केदार यादव, पे0- डालो यादव, सा0- डाड़ी(चिहरा), थाना- चन्द्रमंडी, जिला- जमुई है ।इसके पास से एक नली बंदुक जिसका लंबाई-3.5 फीट काला रंग का फीता लगा हुआ तथा पॉकेट से रंगदारी का 1560 रुपया बरामद किया गया । उक्त व्यक्ति पर चन्द्रमंडी थाना कांड सं0-42/18, दिनांक-01.06.18 U/S-30 A Bihar Excise amendment Act 2016 दर्ज है ।
पकड़ाये व्यक्ति को जसीडीह थाना से जेल भेजा गया l