दुमका(29/06/2022):छिनतई के मामले में संलिप्त अपराधी उस्मान अंसारी को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक दुमका को मिली गुप्त सूचना पर रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- बड़ी रनबहियार के पास छिनतई के मामले में संलिप्त अपराधी उस्मान अंसारी को एक देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त अपराधी के खिलाफ दुमका एवं गोड्डा में 17 अपराधिक मामले दर्ज है ।