रांची(06/03/2022):करीब 10 गांव(सुदूरवर्ती क्षेत्र) में सिलाई मशीन, गरीब किसानों को छाता, बेलचा, कड़ाही, धोती, साड़ी एवं बच्चों को पेन और कॉपी आदी का वितरण किया।
आज दिनांक 06.03.2022 को सोनाहातु थाना के राहे ओपी जो कि घोर नक्सल प्रभावित एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र है वहां पर रांची पुलिस के तरफ से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्री नौशाद आलम, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांँची, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू, पुलिस निरीक्षक बुंडू, तमाड़, थाना प्रभारी सोनाहातू, दशमफॉल, तमाड़, ओपी प्रभारी राहे के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित होकर, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत करीब 10 गांव के 15 अलग-अलग महिला समूह, प्रत्येक समूह में 10 महिला शामिल है उनको 15 सिलाई मशीन, गरीब किसानों को 150 छाता, 50 बेलचा, 40 कड़ाही, 100 धोती, 180 साड़ी एवं बच्चों को 200 पेन और 200 कॉपी आदी समानो का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के द्वारा वैसे व्यक्तियों जो प्रतिबंधित संगठन/पार्टी से जुड़ चुके हैं उनसे मुख्यधारा में लौट कर एक उन्नत समाज बनने हेतु प्रोत्साहित किए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बूढ़े बच्चे महिला पुरुष के लिए रांची पुलिस के तरफ से भोजन पानी का व्यवस्था किया गया।