रामगढ़ (04/02/2021):पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा ग्रामीणों के बीच कंबल, मास्क, मच्छरदानी, छाता का वितरण किया गया । और स्कूली बच्चों के बीच फुटबॉल, बैग, कोपी, पेन्सिल, कलम एंव जिओमेट्री बाॅकस का वितरण किया गया ।
आज दिनांक 4/2/2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा बरलंगा थाना क्षेत्र के उपरबरगा पंचायत भवन के सामने सामुदायिक पुलिसिंग क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा उपरबरगा पंचायत के सुथरपुर, उपरबरगा, हेठबरगा, नरसिंहडीह और नेमरा के ग्रामीण से सीधा संवाद किया । जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सभी ग्रामीणों को सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत उनसे सीधा समपर्क कर उनके समस्याओं को सुना और ग्रामीणों को किसी भी प्रकार के समस्या होने, अवैध कारोबार या अपराधी गतिविधि की सूचना थाना को या सीधे उनसे समपर्क करने के बारे में बताया । और नक्सलियों के बहकावे में नहीं आने का बात बताया । इसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा ग्रामीणों के बीच कंबल, मास्क, मच्छरदानी, छाता का वितरण किया गया । और स्कूली बच्चों के बीच फुटबॉल, बैग, कोपी, पेन्सिल, कलम एंव जिओमेट्री बाॅकस का वितरण किया गया । इस क्रार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक (मु0) रामगढ़, सर्जेंट मेजर, सर्जेंट, गोला/बरलंगा थाना प्रभारी, स्थानीय मुखिया जयपाल मुण्डा, पंचायत समिति सदस्य रिजु महली, वार्ड सदस्य एंव अन्य गणमान्य लोग एंव ग्रामीण शामिल हुए ।