सिमडेगा(10/10/2020):शिक्षक को लेवी की धमकी दिए जाने से संबंधित तीनों के तीनों आरोपी धर दबोचे गए।
दिनाक-10/10/2020 को सिमडेगा पुलिस को मिली सफलता: कुरडेग थाना के +2 स्कूल के एक शिक्षक को लेवी की धमकी दिए जाने से संबंधित कुरडेग थाना कांड संख्या - 24/20 में टेक्निकल सेल के इनपुट एवं पुलिस की तत्पर्तापुर्ण करवाई से तीनों के तीनों आरोपी धर दबोचे गए। एक अभियुक्त जेल भेजे गए तथा दो आरोपी कॉरोना पॉजिटिव रहने के कारण क्वारेंटिन अंतर्गत है।