सिमडेगा(22/09/2020):गंझूटोली में डायन बिसाही का आरोप पर महिला के साथ किये दुर्व्यवहार मामले में किया गिरफ्तार।
दिनक-22/09/2020 सिमडेगा पुलिस को मिली सफलता कोलेबिरा कोम्बाकेरा गंझूटोली में डायन बिसाही का आरोप पर महिला के साथ किये दुर्व्यवहार मामले में की गई गिरफ्तार,जिसमे एक नाबालिग भी शामिल है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर,सभी की गिरफ्तारी की गई।