साहिबगंज(17/092021):नागालैंड लॉटरी अलावा रजिस्टर इत्यादि की बरामदगी एवम दो अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 16.09.2021 को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक, बड़हरवा प्रभाग श्री कुलदीप कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी, बड़हरवा के सहयोग से बड़हरवा थानान्तर्गत ग्राम झिकटिया में प्रोफेसर कॉलनी ब्रेक ऑफिस स्थित मुस्ताक शेख के मकान से जो मुजावीन शेख पिता स्व0 सुरत अली शेख, ग्राम हरिजन पाड़ा प्रोफेसर कॉलनी, थाना बड़हरवा ने किराये पर ले रखा था, भारी मात्रा में नागालैण्ड लॉटरी का टिकट जिसका बाजार में अनुमानित कीमत करीब 05 करोड़ रूपया बताया जाता है, के आलावा रजिस्टर इत्यादि की बरामदगी हुई। छापामारी के दौरान 1. वसीम शेख, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता इब्राहिम शेख, सा0 अमरपुर चंडीपुर, थाना बड़हरवा जो मैनेजर का काम करता था, के अतिरिक्त 2. रहीम शेख, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता महबुब शेख, सा0 हरिजन पाड़ा रेलवे ट्रेक के पास, थाना बड़हरवा को गिरफ्तार किया गया है।